Flight Path

कैर (Kair) का आचार और कैर एक अतुल्य औषधि के रूप मे माना जाता है जानिए कैर खाने के फायदे

यह फल इतने आरोग्यवर्धक होने के कारण यह फल कच्चे होते है तब कडवे ,तूरे, 

तीखा,गरम,मल को रोकने मे मददरूप,आफ़रा चड़ना,सरकारक,स्वादिष्ट पर कडवे,कफ,वायु,दुर्गंध को दूर करता है,सूजन को मिटाता है,ह्रदय रोग के लिए अच्छे है,हरस-मस को भी दूर करता है,इसका पाउडर लेने से सूजन और खुजली भी दूर होती है,भूख को बढ़ाने मे सक्षम है,यह सब इसके खाने के फायदे है। तो आप जरूर से Kair का आचार बनाए और खाए।

यह एक मरुभूमि के वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है। इस वृक्ष मै बहुत सारे कांटे होते है जो बहुत छोटे और नुकीले होते है। इस Kair के वृक्ष पर पत्ते नहीं होते इसमे सिर्फ फूल आते है और यह फूल लाल होते है।  

कैर (Kair) का वृक्ष  

यह बात हम आज Kair नामक औषधि के बारेमे चर्चा करेंगे जिसके बहुत सारे फायदे हम आपको बताएंगे,तो आज हम ऐसी औषधि के बारेमे चर्चा करेंगे जो बहुत ही लाभदायी मानी जाती है।  और अभी इसकी सीजन चल रही है तो आपको आसानी से मिल जाएगा।  इस औषधि का स्वादिष्ट आचार बनता है और साथ ही यह औषधि आरोग्य के लिए भी लाभदायी है जो बहुत सारे रोगों मे लाभदायी है, तो आईए जानते है इस आर्टिकल मे  इस औषधि कौन कौन से रोग मै कामयाब है और रामबाण मानी जाती है।