D-mart Q1FY25 का रिजल्ट: रिवेन्यू 13,712 करोड़ पर पर पहोचा

D-Mart Q1FY25 का रिजल्ट पढे और देखे कंपनी के साल मे कितना कमाया और आगे क्या क्या कारेगी।

D-mart Q1FY25 का रिजल्ट: रिवेन्यू 13,712 करोड़ पर पर पहोचा

D-mart Q1FY25 का रिजल्ट: रिवेन्यू 13,712 करोड़ पर पर पहोचकर नेट प्रॉफ़िट 812 करोड़ हुआ D-mart को एवेन्यू सुपेरमार्केट लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है,D-mart भारत मे खाध्य और किरना का सामान के लिए सबसे आगे है जिनमे D-mart सबसे अग्रणी नामों मे से एक है। D mart ने शनिवार यानि की 13 जुलाई को एक्सचेंज फायलिंग के माध्यम से Q1FY25 के वितिय परिणाम की घोषणा की।

D-mart का बहुत बढ़िया परिणाम

D-mart कंपनी ने 30 जून 2024 को समाप्त होने वाले तिमाही के लिए 13,712 करोड़ रुपए का बहुत बड़ा स्टैंडअलोन दर्ज किया और Q1FY25 के लिए EBITDA (Earnings before Interest, Tax, Depreciation, and Amortisation.) से पहले की इनकम 1,221 करोड़ रुपए रही। जो कंपनी का EBITDA मार्जिन 8.9% पर स्थिर रहा।

D mart sabji

d mart shopping mall

कंपनी के लिए तिमाही का नेट प्रॉफ़िट 812 करोड़ रहा, जो Q1FY25 मे 695 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मगर कंपनी के नेट प्रॉफ़िट मे वृद्धि हुई है। मगर कंपनी के प्रॉफ़िट आफ्टर टेक्स मे पिछले वर्ष से 6% से मामूली गिरावट नजर आई है और यह 5.9 प्रतिशत पर आ गया।

खबरे और भी पढे… 

d mart video

शेयर मे अच्छा उछाल भी आया है अगर देखे तो अर्निंग पर शेयर (EPS) बढ़ा है। जो वित वर्ष 2024 के पहली तिमाही के 10.71 रुपए की तुलना मे 12.49 रुपए पर पहुच गया। तिमाही EBITDA 1,221 करोड़ रुपए रहा है जिसमे 14,069 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया।

Grosarry
अगर देखे तो तिमाही के लिए 11.89 रुपए रहा, जो वित वर्ष 2024 की पहली तिमाही के 10.14 रुपए से ज्यादा है। जो वित वर्ष मे 18.4% की वृद्धि हुई। इस तिमाही के दौरान जनरल मर्चेंडाइज और अपैरल से योगदान में सुधार जारी रहा था।

                             Click here to connect with us on WhatsApp Channel 

D-Mart के CEO और प्रबंधक नेविल नोरोन्हा ने कहा है की ” हमने तिमाही के दौरान नए 6 D-Mart स्टोर खोले है। 30 जून 2024 तक हमारे टोटल D-Mart स्टोर अगर देखे तो 371 है। और हमारा प्रायस एसा है की सेवा स्तर और भविष्य मे और बहुत सारे सुधार करने के लिए हम अविरत प्रयर करते रहेंगे”।

Author

Blogger profile 2

Nikunj Solanki

मेरा नाम निकुंज सोलंकी है, मैंने BCA Graduation की पढ़ाई की है और मे ट्रेंडिंग टोपिक्स (Trending Topics), स्टॉक मार्केट (Stocks Market),क्रीपटों (Crypto), लाइफस्टायल (Lifestyle), एआई (Ai) और गोल्ड (Gold) और अलग अलग टोपिक्स पर आर्टिकल लिखता हु, मुजे आर्टिकल लिखने का पिछले एक साल से अनुभव है धन्यवाद।