कैर (Kair) का आचार और कैर एक अतुल्य औषधि के रूप मे माना जाता है जानिए कैर खाने के फायदे

kair नामक औषधि और यह फल बहुत ही लाभदायी है , इसके अनगिनत लाभ है जिसके कुछ लाभ के बरेमे आज हम आपको बताएंगे और इस औषधि के बारेमे चर्चा करेंगे।

कैर (Kair) का आचार और कैर एक अतुल्य औषधि के रूप मे माना जाता है जानिए कैर खाने के फायदे

यह बात हम आज Kair नामक औषधि के बारेमे चर्चा करेंगे जिसके बहुत सारे फायदे हम आपको बताएंगे, तो आज हम ऐसी औषधि के बारेमे चर्चा करेंगे जो बहुत ही लाभदायी मानी जाती है। और अभी इसकी सीजन चल रही है तो आपको आसानी से मिल जाएगा। इस औषधि का स्वादिष्ट आचार बनता है और साथ ही यह औषधि आरोग्य के लिए भी लाभदायी है जो बहुत सारे रोगों मे लाभदायी है,तो आईए जानते है इस आर्टिकल मे  इस औषधि कौन कौन से रोग मै कामयाब है और रामबाण मानी जाती है।

इस औषधि का नाम Kair है इसको इंग्लिश मै (Capparis decidua) कहा जाता है । यह एक मरुभूमि के वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है। इस वृक्ष मै बहुत सारे कांटे होते है जो बहुत छोटे और नुकीले होते है। इस Kair के वृक्ष पर पत्ते नहीं होते इसमे सिर्फ फूल आते है और यह फूल लाल होते है। और इस वृक्ष पर बैर जेसे फल आते है जिसको हम Kair के नाम से जानते है।और जब यह फल पकने लगते है तब फल का कलर भी लाल हो जाते है, इस फल का बहुत ही स्वादिष्ट आचार बनता है पर फल कच्चे होते है उसका आचार बनता है।

kevda nu vruksh

kevada nu vruksh

Kair खाने के बहुत सारे फायदे

यह फल इतने आरोग्यवर्धक होने के कारण यह फल कच्चे होते है तब कडवे ,तूरे,

यह भी पढे :

तीखा,गरम,मल को रोकने मे मददरूप,आफ़रा चड़ना,सरकारक,स्वादिष्ट पर कडवे,कफ,वायु,दुर्गंध को दूर करता है,सूजन को मिटाता है,ह्रदय रोग के लिए अच्छे है,हरस-मस को भी दूर करता है,इसका पाउडर लेने से सूजन और खुजली भी दूर होती है,भूख को बढ़ाने मे सक्षम है,यह सब इसके खाने के फायदे है। तो आप जरूर से Kair का आचार बनाए और खाए।

कहते है की पहले के जमाने मै जो प्रेग्नेंट महिलाये थी उसके घर पर Kair का आचार होना हो होना चाहिए ऐसा बुजुर्गों का मानना है। (यह बात हुमने बुजुर्गों से सुनी हुई है हम इस बात पर कोई भी प्रमाण नहीं दे रहे)

kair

तो इसके इतने सारे फायदे है की आप काभी न काभी कोई न कोई रोग का शिकार होंगे तब आपको यह Kair का आचार या फिर Kair बहुत काम आएगा तो यह सीजन मै Kair या फिर Kair का आचार बनाके घर पर जरूर रखे।

इस आर्टिकल मे बताए गए Kair के लाभ और किसी भी प्रकार की दी गई सलाह , सुचन और कोई भी नुस्खा हुमने अपने आप नहीं बताया यह बात और नुस्खे हुमने इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की है, फिर भी अगर आप किसी भी प्रकार का उपयोग कोई भी दर्द मे करना चाहो तो एक बार डॉक्टर का सलाह मशवरा जरूर करे।

हुमने आपको जो कोई भी नुस्खे बताए है वो हर एक अलग इंसान की तासीर पर असर करता है सभी की अलग अलग तासीर होती है। अगर इसकी वजह से कोई भी आड़असर या कोई भी प्रकार की हानी या नुकसान हो तो हम यानि की MarketTrendZona इसका जवाबदार रहेगा नहीं धन्यवाद।

 

Author

Blogger profile 2

Nikunj Solanki

मेरा नाम निकुंज सोलंकी है, मैंने BCA Graduation की पढ़ाई की है और मे ट्रेंडिंग टोपिक्स (Trending Topics), स्टॉक मार्केट (Stocks Market),क्रीपटों (Crypto), लाइफस्टायल (Lifestyle), एआई (Ai) और गोल्ड (Gold) और अलग अलग टोपिक्स पर आर्टिकल लिखता हु, मुजे आर्टिकल लिखने का पिछले एक साल से अनुभव है धन्यवाद।