Stock Market क्या है जानिए पूरी इनफार्मेशन कुछ ही मिनिट्स मे

आजकल हर कोई अपना पैसा दोगुना करना चाहता है, पैसे से पैसा कमाना चाहता है, अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है, हर कोई जाना चाहता है, बड़ा नाम और रुतबा चाहता है... और यह भी चाहता है कि उसका पैसा जल्दी दोगुना हो जाए . अगर आप ये सब करना चाहते हैं और जोखिम लेने वाले हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। आपको जोखिम लेने और खुद को बड़ा बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

Stock Market क्या है जानिए पूरी इनफार्मेशन कुछ ही मिनिट्स मे

आजकल हर कोई अपने पेसो को डबल करना चाहता है , पैसे से पैसे कामना चाहता है , खुद को अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहता है , सब जान पहचाने और बड़ा नाम और रुतबा करना चाहता है..और ये भी चाहता है हमारा पैसा पैसा तेज़ी से डबल हो जाए , अगर आप ये सब करना चाहते है और आप ऐक रिस्क टेकर है तो आप सही जगह आये है आपको रिस्क लेकर खुद को बड़ा बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

तो आपको थोड़ा रिस्क लेना पड़ेगा और Stock Market में इन्वेस्ट करके ज्यादा एअर्निंग की जा सकती है , तो चलिए हम आपको बताते है की आप Stock Market में कैसे इन्वेस्ट कर सकते है , बस शुरुआत में आपको बेसिक नॉलेज लेकर इसको कभी भी शुरु किया जा सकता है  , स्टॉक्स इन्वेस्टमेंट के ज़रिये आप लीगल प्रॉफिट ले  सकते है.तो बताइये क्या आप इंट्रेस्टेड है Stock Market में इन्वेस्ट  करने के लिए और Stock Market को जानने के लिए अगर हां तो चलिए शुरू करते है आज के इस आर्टिकल में आपको Stock Market का बेसिक डाउट्स कॉन्सेप्ट क्लियर करते है।

1.शेयर और स्टॉक्स में क्या तफावत है ?

ये दोनों टर्म्स इंटरचेंजेबल हे , लेकिन स्टॉक्स एक बॉर्डर टर्म है , शेयर के कंपरिसन में स्टॉक ज्यादा जनरल टर्म है जैसे की शेयर  की स्माल वैलुए होती है और स्टॉक्स की सिग्नीफिकेंट वैल्यू होती है।

शेयर एक कंपनी के स्टॉक के एक पोर्शन को रिप्रेजेंट करता है मतलब स्टॉक्स है वो शेयर में डिवाइडेड होते है और इस स्टॉक का हर शेयर कंपनी की ओनरशिप का भाग होता है।

हम आपको सिंपल सा उदहारण देखर समजनेकी कोशिश करते है…

जैसे की कंपनी – K है उसके 1 लाख शेयर है और उसकी 1० लाख में से एक व्यक्ति के पास उस कंपनी के 1००० शेयर है   इसका मतलब हुआ की उस व्यक्ति के पास कपनी  K के टोटल स्टॉक्स का ०.१% स्टॉक्स का भाग है।

2.  Stock Market और शेयर मार्किट है क्या ?

Stock Market और शेयर मार्किट वो जगह है जहा पर पब्लिक लिस्टेड कम्पनी के शेयर्स की ट्रेडिंग होती है।

3. स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है  ??

स्टॉक्स एक्सचेंज वो प्लेटफार्म है जहा पर शेयर्स में इन्वेस्ट किया जाता है , आप  यहाँ पर शेयर करोड़ अरु बेच सकते है , लेकिन ज़रूरी बात ये है की आप उन्ही शेयर्स को खरीद और बेच सकेंगे जो वह पर लिस्टेड है.

इंडिया के दो बड़े स्टॉक्स एक्सचेंज है।

1 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज जिसको हम BSE के नाम से जानते है

2. नेशनल स्टोक्स एक्सचेंज  जिसको हम NSE  के नाम से जानते है

यह  दोनों  स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में स्थित है…??

4. Stock Market और  एक्सचेंज में क्या तफावत है  ?

Stock Market कम्पेरेटिवली ब्रॉड टर्म है ,  Stock Market सभी कम्पनीओ को रेफर  है जो पुब्लिक प्लेटफार्म पर अपने शेयर्स को लिस्ट करती है ताकि पब्लिक इन्वेस्टर शेयर  को खरीद सके ।

5. प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर मार्किट क्या है  ?

प्राइमरी मार्किट में कंपनी पहली बार आईपीओ के ज़रिये ऐसे नई स्टॉक्स और बॉन्डस  पब्लिक को सेल्ल करती है। जो इससे पहले कोई भी एक्सचेंज पर ट्रेंड ना हुए हो , इस मार्किट में कंपनी पहली बार सिक्योरिटी इशू करती है और इन्वेस्टर यानि की हम उसे खरीदते है.यह करने का कारन बस यही होता है की डेवेलोपमेंट और बिसनेस एक्सपेंशन के लिए पैसा इकठा करना होता है।

सेकेंडरी मार्किट Stock Market है जो BSE और NSE  को रेफेर करता है , जैसे ही सिक्योरिटी एक्सचेंज पर लिस्ट उसके बाद सेकेंडरी मार्किट के ट्रेडिंग के लिए अवलेबल हो जाती है।

6.सेंसेक्स और निफ़्टी क्या है ?

Sensex And Nifty
Sensex And Nifty

 

आपने कही बार Stock Market में यह दो नाम ज़रुर सुने होंगे या फिर इसके बारेमे  कही न कही न्यूज़ भी पढ़ा होगा , तो आईये इसके बारेमें आपको बताते है।

सेंसेक्स (Sensex): सेंसेक्स यानि स्टॉक एक्सचेंज सेंसेटिव इंडेक्स होता है और यह इंडेक्स BSE यानि की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्किट इंडेक्स है , जिसमे 30 कम्पनी इन्क्लुडे होती है तो कोई भी कंपनी को आहार सेंसेक्स के इंडेक्स पर आने के लिए उसका BSE  में लिस्टेड होना बहुत ज़रूरी है वार्ना यह सेंसेक्स के इंडेक्स पर आना इम्पॉसिबल है।

निफ़्टी (Nifty 50): निफ़्टी यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 50, नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज का मार्किट है जिसमे 50 कंपनी इन्क्लुड़ होती है ऐसे ही निफ़्टी पर आने के लिए किसी कंपनी का NSE  पर आना ज़रूरी है।

7. मार्किट इंडेक्स क्या होता है ? 

मार्किट इंडेक्स स्टॉक्स मार्किट का मूवमेंट का कैलकुलेशन करता है और बांड्स , स्टॉक्स और others  इन्वेस्टमेंट की एक ग्रुप की परफॉरमेंस को अच्छे तरीके से ट्रेक करता है

8.इक्विटी क्या है?

स्टॉक्स और इक्विटी दोनों शामे थिंग होती है.जो एक कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बताती है और स्टॉक्स एक्सचैंजेस पर ट्रेड होती है।

9.स्टॉक्स होल्डर कौन होते है?

ऐसा इन्वेस्टर जिसके पर पब्लिक कंपनी का स्टॉकस है उसको हम कंपनी का स्टॉक होल्डर है शेयर होल्डर कहते है अगर एक शेयर होल्डर एक कम्पनी में अगर सिर्फ एक ही शेयर खरीदता है तो भी वो उस कंपनी का शेयर होल्डर कहलाया जाता है।

10.शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे होती है ?

शेयर मार्किट में शेयर्स , बांड्स , म्यूच्यूअल फंड्स और डेरिवेटिव्स की खरीददारी और बिकवाली होती है.किसीभी कंपनी में मिलने वाला ओनरशिप में मिलने वाला पर्सेंटेज एक शेयर होता  है , बांड ऐसा लोन होता है जो इन्वेस्टर बोरोवर को देता है।

बोरोवर मतलब बोरोवर एक कंपनी या फिर गोवेर्मेंट होती है पैसे को उपयोग करके ऑपरेशन्स चलने में करती है ,  और साथ ही इन्वेस्टर्स को उसके किये गए इन्वेस्ट पर इंट्रेस्ट मिलता है।

म्यूच्यूअल फण्ड : तो म्यूच्यूअल फण्ड बहुत से इन्वेस्टमेंट का एक बण्डल’ है जिसमे इंडीविसुअल इन्वेस्टर्स और इंस्टीटूशन केश और स्टॉक्सबॉन्ड जैसे एसेट्स पर इन्वेस्ट करते  है अउ यह फण्ड को प्रोफेशनल मनी मैनेजर खुद ऑपरेट करते है।

डेरिवेटिव्स में आप आज जो प्राइस फिक्स की जाती है उसके ऊपर आप ट्रेडिंग कर सकते  है , और इसपर आप एक एग्रीमेंट करते है जिस में आप  भी फिक्स भाव पर खरीदना और बेचना पसंद कर सकते है।

फ्यूचर ऑप्शन, फोरवोर्ड और स्वैप्स इसके एक्साम्पल  है ।

11. ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में क्या अंतर है ?

ट्रेडिंग में स्टॉक्स को बहुत छोटे और कम टाइम के लिए होल्ड  किआ जाता है  एक दिन से लेकर एक हफ्ते तक.और ट्रेडर्स बहुत बड़े मुनाफे के लिए शेयर को खरीदते है और बेच देते है.

और इन्वेस्टर्स अपने पैसे को एक साल और उससे ज्यादा टाइम तक होल्ड करते है और पैसे इन्वेस्ट करते है तो उसको इन्वेस्टिंग कहा जाता है।

12. इन्वेस्टर कौन होता है ?

जो कंपनी में हिस्सेदारी लेने के लिए स्टॉक्स खरीदता है उस्सको इन्वेस्टर्स (निवेशक) केहते है

13.  स्टॉक्स ब्रोकर कौन  होता है ?

स्टॉक ब्रोकर वो फाइनेंसियल प्रोफेशनल होता है जो इन्वेस्टर या ट्रेडर्स के behalf पर स्टॉक्स मार्किट में स्टॉक्स परचेस और सेल करता है। सामने  उसके बदले ब्रोकर कमीशन लेता है जिसको हम ब्रोकरेज के नाम से जानते है, स्टॉक्स ब्रोकर का काम ट्रेडिंग प्लेटफार्म ऑफर करते है साथ साथ गाइडेंस और एडवाइस भी देते है।

हम आपको कुछ स्टॉक्स ब्रोकर्स के नाम बताते है

अपस्टॉक्स (Upstox), ज़ेरोधा (Zerodha) ,शेरखान (Sherkhan) , एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) , एंजल वन (Angle One) ,शून्य (Shoonya) ये सब ब्रोकर्स है , और भी बहुत सारे ब्रोकर्स शामिल है. Check Brokers list in India Click Here 

14. इंडिया में स्टॉक्स मार्किट को रेगुलेट कौन करता है ?

SEBI  यानी सिक्योरिटी and एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया में स्टॉक्स मार्किट को  रेगुलेट करता है साथ ही में इसके साथ इसके रूल्स फॉलो नहीं करने की पावर भी SEBI के पास ही है।

15. स्टॉक्स मार्किट में इन्वेस्ट स्टार्ट कैसे कर सकते है और क्या क्या ज़रूरी है ?

Stock Market में इन्वेस्ट करने के लिए डीमेट अकाउंट , ट्रेडिंग अकाउंट और पेसो की खास ज़रूरत होती है

16. डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या होते है  ?

डीमेट अकाउंट में शेयर्स और सेक्योरिटी एलोक्ट्रॉनिक फॉर्म में स्टोर रहते है और ट्रेडिंग अकाउंट की हेल्प से शेयर्स एंड सिक्युरिटी को खरीद और बेच सकते है

17. Stock Market में इन्वेस्ट करने के लिए न्यूनतम कितने अमाउंट की ज़रूरत पड़ती है  ?

तो हम आपको बता देते है की स्टॉक्स मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए ऐसा को रूल्स नहीं है की आपको इतने अमाउंट की ज़रूरत पड़ेगी , स्टॉक्स  Market में आप 1 शेयर्स को अगर खरीदना चाहते है तो खरीद सकते है और वैसे बेच भी सकते है.फॉर एक्साम्पल अगर आपको 10 रुपए वाला स्टॉक्स खरीदना है तो आप 1 शेयर 10 रुपए का इन्वेस्ट करके खरीद सकते है  और इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है।

18. स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने  के तरीके ?

Stock Market में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड्स के ज़रिये ट्रेडिंग की जा सकती है.

ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग चूस करना पड़ेगा और स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। और ऑफलाइन ट्रेडिंग में आपको आपके ब्रोकर्स को कॉल करने पड़ेगा या फिर उसके पास जाकर आप खुद उसको बता सकते है की आपको कौनसा शेयर खरीदना है यह प्रोसेस बहुत लम्बी हो जाती है इसमें ज्यादा टाइम लग जाता है तो हम आपको ऑनलाइन ट्रेड करने की ही राइ देंगे।

19. मार्किट कैप (कैपिटलिज़ेशन) क्या है ?

अगर एक कंपनी (A) के एक शेयर का प्राइस 100 रुपए है और मार्किट में उस कंपनी के टोटल 10,000  शेयर है तो कंपनी A का मार्किट केपिटल कुछ इस प्रकार से होगा

एक की प्राइस मल्टिप्लायड बाय थे टोटल नंबर ऑफ़ शेयर्स मतलब ( 100 * 10,000 ) = 1,00,000.00 /- इसके ज़रिये कंपनी का वैल्यूएशन निकाला  जाता है.

20. लार्ज कैप , मिड कैप और स्माल कैप कंपनी क्या है ?

  • लार्ज कैप कंपनी का मार्किट कैप 20 हज़ार करोड़ से ज्यादा होता है ,
  • ये कम्पनीज industires को डोमिनेट करती है जैसे की HDFC बैंक
  • मिड कैप कंपनी का मार्किट कैप 20 हज़ार करोड़ से कम और 5000 करोड़ से ज्यादा होता कल्याण ज्वेलर्स।
  • स्मॉल कैप कम्पनीज का मार्किट कैप 5000 करोड़ से काम होता है जैसे की हिंदुस्तान मोटर्स

21 Bear  मार्किट और Bull  मार्किट क्या है  ?

बेयर मार्किट उस पीरियड को रेफेर करता है जब शेयर मार्किट लगातार गिरते जाते है और इस कंडीशन में शेयर को हम बेच नहीं पाते क्योकि तब कोई शेयर लेने वाले इन्वेस्टर्स ही नहीं होते और यह शेयर 20% तक गिर सकता है.ऐसा भी हो सकता है अगर स्टॉक्स अच्छा हो तो लौ प्राइस मिलने की वजह से स्टॉक्स की खरीदारी भी ज्यादा हो सकती है

BULL मार्किट का मतलब स्टॉक का प्राइस बढ़ता जाता है और बढ़ता ही जाता है अगर ट्रेडर bull मार्किट की शुरुआत  में ही स्टॉक्स को खरीद लेता है तो उसको ज्यादा फायदा होता है जब प्राइस पिक पर पोहचते ही सेल्ल करे तो बड़े मार्जिन में प्रॉफिट गेन कर सकते है ,ध्यान रखे ये दोनों कंडीशन कभी भी आ सकती है.

22.Stock Market कैसे काम करता है  ?

तो यहाँ पर एक कंपनी ipo के ज़रिये प्राइमरी मार्किट में लिस्टेड होते हे उसके बाद शेयर सेकेंडरी मार्किट में डिस्ट्रीब्यूट होते है , इन्वेस्टर्स इस ट्रेड की ट्रेडिंग कर सकते है और स्टॉक्स एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनी के स्टॉक को खरीदने और बेचने का काम स्टॉक ब्रोकर्स करते है।

23.Stock Market में इन्वेस्ट करने से पहले क्या क्या देखना चाहिए ?

सबसे पहले स्टॉक्स के इन्वेस्टर्स के बारेमे रीसर्च करना चाहिए पूरा क्नोलेग लेना चाहिए ताकि हमको पता चले की यह कंपनी क्या करती है काम को कैसे करती है केसा काम करती है सारा क्नॉलेड्ज लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

तो दोस्तों इसके साथ स्टॉक्स मार्किट का बेसिक क्नॉलेड्ज’ कम्प्लेटे हुआ इसके ज़रिये आपको स्टॉक्स मार्किट के डॉउट ज़रूर क्लियर हो गया होगा। और अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न हो रहा हो तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है और बाकी आप अपना प्यार देते रहना हमें उत्साहित करते रहना ताकि हम आपको कोई भी जानकारी बहुत ही गहराई में जाकर आपको बता सके.

निष्कर्ष 

ऊपर जो माहिती (Information) दी है वो जानकारी हुमने इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है , इसका उद्देश आपको मात्र जानकारी देना है।

Author

Blogger profile 2

Nikunj Solanki

मेरा नाम <strong>निकुंज सोलंकी</strong> है, मैंने BCA Graduation की पढ़ाई की है और मे ट्रेंडिंग टोपिक्स (Trending Topics), स्टॉक मार्केट (Stocks Market),क्रीपटों (Crypto), लाइफस्टायल (Lifestyle), एआई (Ai) और गोल्ड (Gold) और अलग अलग टोपिक्स पर आर्टिकल लिखता हु, मुजे आर्टिकल लिखने का पिछले एक साल से अनुभव है धन्यवाद।