Yes Bank के शेयर ने आज 13% का जम्प लगाया ; जानिए वजह

जी हा Yes Bank के शेयर ने आज दमदार तेजी दिखाई,शेयर ने लगाया 13% तक का जम्प यह शेयर पिछले काही दिनों से काँसोलिडेट था जो आज इस शेयर ने उछाल लगा कर इन्वेस्टरों को खुश कर दीये।

Yes Bank के शेयर ने आज 13% का जम्प लगाया ; जानिए वजह

Yes Bank के शेयर ने आज दमदार डेज़ी दिखाई, Yes Bank का शेयर 12.90% बढ़कर 27.05 तक का जम्प लगाया और इसका पिछला बंद 23.96 रुपए का था जो आज यानि की 05.07.2024 को 26.67 रुपए का हो गया।

प्राइवेट बैंक Yes Bank Limited के शेयर आज यानि की शुक्रवार को दोपहर बाद बहुत अच्छा उछाल देखने को मिल जो शेयर आज के दिन दोपहर से पहले यानिकी 12.00 बजने से पहले 23.98 रुपए पर ट्रेड कर रहा था जो उसके बाद इस शेयर ने करीबन 13% के आसपास की छलांग लगाई और यह शेयर सीधा 26.67 पर जाकर बंद हुआ।

Yes Bank शेयर ने लगाया जम्प 

BSE पर इस शेयर पर आज के दिन भारी मात्रा मे कारोबार हुआ , क्योंकी यह 12.47 करोड़ के शेयर का कारोबार हो गया था इस ब्लॉग को लिखने से पहले ही। यह आंक 2 सप्ताह के कारोबार का है जो 1.81 करोड़ शेयर से काही ज्यादा मात्रा मे था।

yes Bank share price

इस शेयर का कारोबार 320.45 करोड़ के आसपास रहा,जिसका मार्किट केपिटेलाईजेशन (M-Cap) 83,384.20 करोड़ रुपए रहा था। आज के दिन Yes Bank मे 1,134,44,607 रुपए का सेल हुआ और 45,80,976 रुपए का खरीददारी हुआ।

खबरे और भी पढे… 

रेलीगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (रेटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा की “आज के इतने ऊंचे कारोबार और शेयर एक्सचेंग को मद्दे नजर रखते हुए यह शेयर आगे भी तेजी की संभावना दिखा सकता है। इसका अपसाइड टारगेट 30 रुपए तक का रहेगया और वही स्टॉपलोस 23 रुपए का बताया जा रहा है।

74

Yes Bank का शेयर काफी लंबे समय से वॉलेटाइल रहा है जो 23 रुपए के आस-पास समर्थन बनाए रखा था । डेली चार्ट पर एक बहुत बड़ी तेजी के संकेत देते हुए एक बुल केंडाल ने अच्छे संकेत दीये है जिसके कारण इस शेयर मे आगे तेजी देखने को मिल सकती है।

और आपको यह भी बात दे की नेक्स्ट टारगेट 28.55 रुपए का रहेगा जो काफी जल्दी अचिव होने की संभावना है। और भी काही विश्लेषकों का मानना है की यह Yes Bank का शेयर 25.70 रुपए पर जाके स्थित रहेगा।

75

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार जून के तिमाही (Q1 FY25) रिजल्ट के दौरान Yes Bank ने मजबूत स्थिति और वृद्धि भी दिखाई है।अप्रैल और जून के बीच Yes Bank के ऋण और सालाना (yoy) मे 14.8% तक की मजबूत वृद्धि देखने को मिली, और उस वृद्धि के साथ 2.3 लाख करोड़ हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि मे यह 2 लाख करोड़ रुपए थी। और इसमे मामूली वृद्धि देखते हुए 0.9% तक की वृद्धि हुई।

77

Yes Bank की जमा राशि मै भी मजबूत तेजी देखने को मिली जो Q1 FY25 मै 20.8% बढ़कर 2.64 लाख करोड़ रुपए तक हो गई। अप्रैल जून के तिमाही नतीजे के दौरान CASA अनुपात 30.7% रहा, जब की एक साल पहले यह 29.4% ही था। इसके अलावा और Yes Bank 20 जुलाई को Q1 FY25 का रिजल्ट डिकलेर करने वाला है

यह जानकारी हुमने इंटरनेट से ली है और मिंट न्यूज से भी ली है अगर कोई भी त्रुटि या कोई भूल दिखे तो आप जरूर हमको बताए ताकि यह त्रुटि को हम सुधार सके और सही कर सके।

अगर आप कोई भी प्रकार का इनवेस्टमेंट करते है तो वह सिर्फ आप अपनी रिस्क पर करे हम आपको सिर्फ ज्यादा इनफॉर्मेशन दे सकते है कोई भी स्टॉक या फिर शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करने की सलाह हम आपको नहीं दे रहे कृपया इस बात का ध्यान रखे और कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले खुद एक बार जान ले और अपने ब्रोकर की सलाह जरूर ले, आपको गर कोई भी प्रकार का आर्थिक नुकसान होता है तो उसके जवाबदार MarketTrendZona नहीं है।

Author

Blogger profile 2

Nikunj Solanki

मेरा नाम निकुंज सोलंकी है, मैंने BCA Graduation की पढ़ाई की है और मे ट्रेंडिंग टोपिक्स (Trending Topics), स्टॉक मार्केट (Stocks Market),क्रीपटों (Crypto), लाइफस्टायल (Lifestyle), एआई (Ai) और गोल्ड (Gold) और अलग अलग टोपिक्स पर आर्टिकल लिखता हु, मुजे आर्टिकल लिखने का पिछले एक साल से अनुभव है धन्यवाद।