स्टॉक मार्केट मे सबसे ज्यादा जरूरी है  Volume को समजना

Arrow

Volume क्या है ?

Arrow

Volume यानि की ट्रांजेक्शन, यह बहुत ही सिम्पल सी बात है मगर लोग Volume को इग्नोर ही कर देते है। मार्केट के अंदर लोग कब ज्यादा ट्रेड करते है और लोग कब ज्यादा लोग ट्रेड नहीं कर रहे। यह देखना बहुत ही जरूरी होता है तभी आपको मार्केट का सही मतलब और मार्केट मे केसे पैसे कमाए यह बात आपको समज आ जाएगी ।   तो यह होता है volume Divergence तो आईए जानते है इस volume Divergence के बारे मे जो समजना स्टॉक मार्केट मे बहुत ही जरूरी है।

पहला Divergence

यह शब्द सुनने मै बहुत ही भारी भरकम लगेगा आपको मगर यह बहुत ही आसान है  इसको समजना। अगर प्राइस ऊपर जा रहे है मगर volume नीचे जा रहा है  इसका मतलब यह होता है की लोग शेयर को खरीद तो रहे है लेकिन ज्यादा तादाद (संख्या) मै लोग नहीं कारीद रहे जो इंटरएस्टेड है उस प्राइज़ मे खरीदने के लिए वो कम होते जा रहे है। 

Arrow

दूसरा Divergence

अगर प्राइस ऊपर जा रहे है और साथ मे volume भी ऊपर जा रहा है  इसका मतलब यह होगा की प्राइज़ भी ऊपर जा रहा है और हर पड़ाव पर लोग और ज्यादा स्टॉक को खरीद रहे है,  यानि की लोगों को स्टॉक का भाव ऊपर जाने पर भी उसको खरीदने मे ज्यादातर दिलचस्पी है, तो लोग बढ़ते भाव पर भी स्टॉक को खरीदना जारी रखेंगे। 

Arrow

तीसरा Divergence

अगर प्राइस नीचे जा रहे है और साथ मे volume भी नीचे जा रहा है इसका मतलब यह होगा की प्राइज़ नीचे गिर रहा है मगर लोग स्टॉक को बेचने के लिए ज्यादा इंटरएस्टेड नहीं है  बेचने के लिए लोगों को बेचने मे कोई इन्टरेस्ट ही नहीं आ रहा और बेचने वाले लोग धीरे धीरे कम होते जा रहे है तो इस बार अगर चार्ट देखेंगे तो यह पर ऐसा होगा की मार्केट गिरने के बाद वापस ऊपर ही जाएगा। 

Arrow

चौथा Divergence

प्राइस नीचे गिर रहा है और volume भी बढ़ता जा रहा है;  इसका मतलब यह है की हर एक गिरावट के साथ जेसे जेसे स्टॉक गिर रहा वैसे लोग और ज्यादा माल बेचने को तैयार है  तो धीरे धीरे मार्केट डाउन होता जाएगा और मार्केट क्रेश हो जाएगा। तो बस आपको इतनी बात ध्यान रखनी है और वॉल्यूम को समजना है। 

Arrow